देहरादून : पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने वाले एयर ट्रवेलेर के लिए खुश ख़बरी है। आगामी दस फरवरी से देहरादून से गुवाहाटी और कोलकाता का हवाई सफर अब और आसान हो गया है।
देहरादून से पूर्वोत्तर सेक्टर के दो शहर हवाई सेवाओं से डायरेक्ट जुड़ गए हैं इससे पहले वाया दिल्ली या वाया लखनऊ लोग पूर्वोत्तर के कोलकाता या गुवाहाटी जाते थे।
जेट एयरवेज की फ्लाइट गुवाहाटी से दोपहर 11:45 पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगी जो दोपहर 14:45 पर देहरादून पहुंचेगी यही विमान देहरादून से 15:15 पर गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगा यह विमान शाम 17:30 पर गुवाहाटी पहुंच जाएगा
इसके बाद यहीं विमान गोहाटी से 18:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा जो 19:10 पर कोलकाता पहुंचेगा
जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि यह विमान सेवा 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया गुवाहाटी से आने वाला जेट एयरवेज का विमान 168 यात्रियों की कैपेसिटी का बोइंग 737 विमान होगा।