Politics

रात 3 बजे लाइन में लग रहे आधार कार्ड के लिए डोईवालावासी

वीडियो देखिएगा डोईवाला : डोईवाला में आम जनता को “आधार कार्ड” बनवाने के लिए सर्दी के मौसम में भी पसीने बहाने पड़ रहे हैं। आम आदमी की परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि अब डोईवाला के लोग रात के 3 बजे ही लाइन में लग रहे हैं।

इस समस्या के निदान के लिए आज राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश-संयोजक मोहित शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया है।

मोहित शर्मा और साथियों ने ज्ञापन से पूर्व उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर “जनता का शोषण बंद करो” ,”जनता के साथ मनमानी नही चलेगी”और “आधार कार्ड के नए काउंटर शुरू करो” के जोरदार नारे लगाए।

एसडीएम की अनुपस्थिति में ये ज्ञापन तहसीलदार डोईवाला शूरवीर सिंह राणा को दिया गया।

संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की जनता को आधार कार्ड बनाने के लिये कई तकलीफ़ों से गुजरना पड़ रहा है । पूर्व में आधार कार्ड बनाने के लिये सरकार द्वारा डोईवाला क्षेत्र में कई जन सुविधा केंद्र उपलब्ध कराये गये थे

। मगर आज सिर्फ़ डोईवाला एसबीआई बैंक में ही यह सुविधा उपलब्ध हैरोज़ाना सिर्फ़ पचास लोगों को ही यह सुविधा मिल रही है जिसके लिये जनता को सुबह 3 बजे से भरी सर्दी में बैंक के बाहर लंबी लाईन लगाने को मजबूर होना पड़ता है ।

आधार कार्ड की सुविधा के लिये पहले की तरह डोईवाला क्षेत्र में जन सुविधा केंद्र या सभी बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाये ।

ज्ञापन सौंपने वालों में डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, डोईवाला एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष हर्षित उनियाल, परवादून कांग्रेस ज़िला सचिव बलबीर सिंह बिंदा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिस्ट,शुभम क़ामबोज,सावन राठोर,रोहित नेगी, आरिफ़ अली, रोहन,मेहरबान, राहुल आर्य,सुभाष, लुकमान, आसिफ़ हसन उपस्थित थे ।

पूर्व में प्रेमनगर के नागरिक अवतार सिंह ने ये मुद्दा सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो के साथ उठाया था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!