
देहरादून,26 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून जिला कांग्रेस कमेटी ने आज अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है.
डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई.
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना” है.
नई टीम में अनुभवी और ऊर्जावान चेहरों को जगह
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की संस्तुति पर नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया है.
इस कार्यकारिणी में अनुभवी नेताओं के साथ ऊर्जावान और ईमानदार कार्यकर्ताओं को भी अवसर दिया गया है.
नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम:
उपाध्यक्ष: एस.पी. बहुगुणा, मदन शर्मा, सुनील बर्मन, रेखा बहुगुणा
महासचिव: गजेंद्र विक्रम शाही, राहुल सैनी, गौरव मल्होत्रा, कमलेश शर्मा, संदीप थापा, अफसाना अंसारी, शार्दुल नेगी, सूरज भट्ट, आदित्य जोहार
सचिव: स्वतंत्र बिष्ट, बाबूलाल, विमल किशोर तिवारी, सुनीता बंसल, राहुल मनवाल, युवराज पुन, शाहरुख सिद्दीकी, सुमित कौशल, रईस अहमद
विशेष आमंत्रित सदस्य: हीरा सिंह बिष्ट, हेमा पुरोहित, प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, के.एस. राणा, महेश रावत, गुलशन अरोड़ा, राजेश गुरुंग, नीरज त्यागी, फूल सिंह लोधी, हाजी अमीर हसन, राकेश अग्रवाल, प्रवीन गुप्ता, पन्नालाल गोयल, हाजी अब्दुल वाहिद, राजेश बलियान, देवेंद्र सिंह, अंशुल त्यागी, सावन राठौर, प्रकाश नेगी, जितेंद्र कुमार और रंजीत सिंह
जनता के मुद्दों पर संघर्ष और घर-घर कांग्रेस विचारधारा
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा.
उन्होंने जोर दिया कि आज भी जनता को मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है,
ऐसे में सभी को मिलकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करना होगा और कांग्रेस संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना होगा.
लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और पंचायत चुनावों पर फोकस
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने बैठक में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किए जाने और संवैधानिक मूल्यों पर हो रहे आक्रमण पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि सभी को संगठित होकर जनता के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि संगठन राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर भी संघर्ष कर रहा है
और आगामी पंचायत चुनावों के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी पंचायत चुनावों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रण लेने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा वार्ड और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है।
मासिक बैठक हर महीने के आखिरी रविवार को
संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को जिला मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा,
जिससे संगठन की गतिविधियों और आगामी रणनीति पर नियमित रूप से चर्चा हो सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा, रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष देवराज सावन, साजिद अली, राजेंद्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.