
देहरादून,19 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भाजपा मंडल अध्यक्ष डोईवाला, पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना द्वारा दुश्मन देश पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों को सफलतापूर्वक नष्ट करने का काम किया है
इस सम्मान में, डोईवाला में भव्य ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि यह सम्मान यात्रा 20 मई 2025 को सुबह 8:00 बजे पब्लिक इंटर कॉलेज से शुरू होगी।
इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मानित करना है, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है।
पंकज शर्मा ने डोईवाला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल होकर देश के वीर सैनिकों का उत्साह बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने सैनिकों के शौर्य का सम्मान करे।
कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक, बृज भूषण गैरोला, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाएगी।
यात्रा के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था डोईवाला शुगर मिल परिसर में की गई है, ताकि नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अपने संदेश में पंकज शर्मा ने ‘नए भारत का नया पैगाम’ दोहराते हुए कहा, “भारत ना सहेगा, ना झुकेगा, ना रुकेगा – हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में भारत।”
उन्होंने सभी से इस महत्वपूर्ण आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।