डोईवाला में नगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित
New executive committee of Nagar Congress Committee formed in Doiwala

देहरादून,2 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज आटोमिक लॉज, ऋषिकेश रोड, अठुरवाला में नगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
नवनियुक्त पदाधिकारी
गठित कार्यकारिणी में संतोष तोमर और मनोज चमोली को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मोईन खान और रोहित नेगी को महासचिव का पदभार सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त, रेनू सैनी, हरजीत कौर, जसवंत नेगी, रविन्द्र जिंगवान और मनोज नेगी को सचिव बनाया गया है.
मंडल स्तर पर भी नियुक्तियां की गई हैं,
जिसमें संजीव भट्ट को अठुरवाला मंडल अध्यक्ष और चंद्र प्रकाश काला को मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया है.
आशीष मनवाल को जॉलीग्रांट मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
वार्ड स्तर पर, वसुंधरा नैनवाल को वार्ड नंबर 18 का अध्यक्ष और ममता कोठियाल को वार्ड संख्या 17 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
संगठन विस्तार पर दिया जोर
इस अवसर पर करतार नेगी ने कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का आगे भी विस्तार किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही B.L.A. और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
यह कदम आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी को निचले स्तर तक सशक्त बनाने की रणनीति का हिस्सा है.
ये लोग रहे उपस्थित
जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,नगर अध्यक्ष करतार नेगी,रश्मि देवराड़ी,जसवंत सिंह गुसाईं,प्रवीण सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिप्रसाद भट्ट,गंभीर सिंह जयदा,बालू सजवान,राहुल आर्य सोहेल अली,साहिल अली ,शाकिब अली,मुकेश चमोली आदि मौजूद थे