DehradunVideo

डोईवाला में ई-बाइक के शोरूम में लगी आग

Fire breaks out in e-bike showroom in Doiwala

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Doiwala e-Bike Showroom fire डोईवाला स्थित एक इलक्ट्रोनिक बाइक के शोरूम में आग लग गयी

जिससे एक ई-बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी इसके अलावा पूरा शोरूम आग के धुएं से काला पड़ गया है

कब और कहां हुई घटना ?

डोईवाला की देहरादून रोड़ पर मिस्सरवाला में केनरा बैंक के सड़क पार इलक्ट्रोनिक बाइक का एक शोरूम है

इसका शो रूम का नाम “Mantra e-Bike गुप्ता मोटर्स” है

इसके स्वामी संजय गुप्ता हैं

बीती रात इस शोरूम में आग लगने से एक ई-बाइक पूरी तरह से जल गयी है

जिसका केवल धातु का ढांचा शेष बचा है

आग लगने से पूरा शोरूम धुएं से काला हो गया है

Doiwala  e-Bike Showroom fire

कैसे लगी आग

जानकारी के अनुसार बीती रात शोरूम की छत में लगी एलईडी लाइट की तार में शार्ट सर्किट हुआ

जिसकी चिंगारी से फ्लेक्स की जलती हुयी प्लास्टिक पिघलकर ई-बाइक की सीट पर गिरी

जिससे सीट के फोम ने आग पकड़ ली

इस वजह से पूरी बाइक जल गयी है

बड़ा हादसा टला

शोरूम में आग रात के समय लगी

जलकर नष्ट होने वाली ई-बाइक के नजदीक ही लगभग आधा दर्जन से ज्यादा अन्य ई-बाइक खड़ी थी

ऐसे में यदि यह आग ज्यादा भड़क जाती तो पूरा शो रूम जल सकता था

लेकिन गनीमत रही कि एक ई-बाइक के जलने के बाद आग स्वतः ही बुझ गयी

Doiwala e-Bike Showroom fire

आग का कब और कैसे चला पता

ई-बाइक शोरूम के स्वामी संजय गुप्ता ने बतया कि आज सुबह लगभग 9 बजे जब शोरूम का शटर खोला गया तो आग लगने का पता चल पाया है

फिलहाल आग के धुएं के कारण पूरा शोरूम काला पड़ गया है

जल्द ही शोरूम की मरम्मत करवाकर ग्राहकों को पहले की तरह सुविधा मिल सकेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!