रैली,जुलूस को मानते हैं दिखावा, अपने कर्म को मानते हैं पूजा
ये प्रत्याशी नहीं कहते मुझे चुनो बल्कि जो योग्य हो उसे चुनो
जहां अन्य प्रत्याशी रोड शो,रैली,जुलूस और घर-घर जाकर वोट मांगने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं वहीं एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो “कर्म ही पूजा है” का मूलमंत्र पकड़े हुए अपने काम को तवज्जो दे रहे हैं। ये ऐसे प्रत्याशी हैं जो अपने साथ-साथ अन्य चेयरमैन प्रत्याशियों के पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री छापने का काम कर रहे हैं।
ये हैं उत्तराखंड क्रांति दल के अधिकृत प्रत्याशी श्याम सिंह वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह है कप प्लेट।डोईवाला की देहरादून रोड स्थित न्यू मार्किट की गुरु नानक प्रिंटिंग प्रेस में ये मशीन ऑपरेटर का काम करते हैं।श्याम सिंह वर्मा का कहना है की उनके पास समय और संसाधनों की कमी है इसलिए वो हैंडबिल के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे हैं।
देखिये वीडियो
श्याम सिंह कहते हैं कि वो नहीं कहते कि उन्हें ही चुना जाये बल्कि जिसे भी आप योग्य समझे,उसे चुने।