Exclusive

मुख्यमंत्री के दबाव में किया एबीवीपी से निष्कासन :अनुज जोशी

और बुलंद करेंगें “मोदी तुझसे बैर नहीं,त्रिवेन्दर तेरी खैर नहीं” का नारा

मुख्यमंत्री को खुद पर विश्वास नहीं,दिल्ली से बुला रहे स्टार प्रचारक

डोईवाला : आज पत्रकारों से बात करते हुए एबीवीपी से निष्कासित अनुज जोशी ने आरोप लगाते हुए इस कार्यवाही का ठीकरा मुख्यमंत्री के सर फोड़ा।अनुज जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आज मिशन-21 से पूर्णरूप से घबराये हुए हैं,जिनके दबाव में संगठन ने उनका निष्कासन किया है।

कहा कि मिशन-21 खुली चुनौती देता है कि मुख्यमंत्री चाहे जितना जोर लगा ले किन्तु डोईवाला नगर पालिका चुनाव को किसी भी कीमत पर बचा नहीं पाएंगे।

श्री जोशी ने कहा कि हमें सिखाया गया कि एबीवीपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करता है,पुरे प्रदेश में परिषद कार्यकर्त्ता निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।केवल भाजपा सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र रावत की प्रदेश विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की,तो भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर निष्कासन किया गया।

साथ में कौन था ? छात्र संघ उपाध्यक्ष कु.सुरेखा राणा,कुमारी संगीता ए.बी.वी.पी. की निष्कासित गढ़वाल छात्रा प्रमुख,लोकेश राणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,मोहित कक्कड़ छात्र संघ सहसचिव,नीतेश कृषाली पूर्व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि, पूजा लोधी निष्कासित छात्रा प्रतिनिधि

देखिये वीडियो :

क्या है मिशन-21 ?

अनुज जोशी ने बताया कि उनकी टीम,नगर पालिका डोईवाला के 2000 परिवारों से सम्पर्क कर, त्रिवेंद्र सिंह रावत की राज्य विरोधी नीतियों का प्रचार करेगी । इसके लिए टीम प्रत्येक वार्ड के 100 परिवारों से सीधा संवाद करेगी।अनुज जोशी ने कहा कि उनका किसी पार्टी को समर्थन नहीं है,जो भी भाजपा के चेयरमैन सहित इन 20 सभासद प्रत्याशियों को हराएगा उनकी टीम उसका साथ देगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!