
देहरादून,13 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने चाइनीज मांझे के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।
डोईवाला और नेहरू कॉलोनी में कार्रवाई:
आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को पुलिस ने डोईवाला के माजरी और दुधली रोड, तथा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कई दुकानदारों को चाइनीज मांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
डोईवाला:
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने माजरी चौक पर योगेश पुत्र सुरेश सिंह को 7 रील चाइनीज मांजा बेचते हुए पकड़ा।
उसके खिलाफ धारा 223 (ख) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
नेहरू कॉलोनी:
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नवादा चौक और दुधली रोड पर दो दुकानदारों को चाइनीज मांजा बेचते हुए पकड़ा।
इनके खिलाफ भी धारा 125/223(ख) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।
कोतवाली डोईवाला में कार्रवाई
स्थान: माजरी चौक
आरोपी: योगेश पुत्र सुरेश सिंह (43 वर्ष)
निवासी: रेशम माजरी, थाना डोईवाला
बरामदगी: 07 रील चाइनीज मांझा
धारा: 223 (ख) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज
थाना नेहरू कॉलोनी में कार्रवाई
पहला स्थान: नवादा चौक
आरोपी: भगवान सिंह थापा (70 वर्ष)
बरामदगी: 12 चकरी और 29 रील चाइनीज मांझा
मुकदमा संख्या: 21/2025
दूसरा स्थान: दुधली रोड (चौहान स्टेशनरी)
आरोपी: हिमत सिंह (38 वर्ष)
बरामदगी: 14 रील और 18 लच्छी चाइनीज मांझा
मुकदमा संख्या: 22/2025
दोनों मामलों में धारा 125/223(ख) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
और चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।