DehradunExclusiveHaridwarPoliticsUttarakhand

बड़ी खबर : हड़ताल के दौरान हटाये थे 196 संविदा कर्मी,आज हुये बहाल

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के 196 संविदा कर्मी हड़ताल के दौरान हटाये गये कनिष्ठ अभियंताओं को आज पुनः बहाल कर दिया गया है.

> हड़ताल के दौरान हटाये थे 181 संविदा कर्मी,आज बहाल

> 16 कनिष्ठ अभियंता को भी नहीं मिला था संविदा विस्तार

> कुल 304 कनिष्ठ अभियंता में से 196 संविदा कर्मी बहाल

> शेष 90 संविदा कर्मी की जल्द होगी बहाली

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से मिली बहाली

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से आखिरकार आज हड़ताल के दौरान हटाये गये लोक निर्माण विभाग के 196 संविदा कर्मी कनिष्ठ अभियंताओं को पुनः बहाल कर दिया गया है.

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों के बाद विभाग में संविदा पर कार्यरत कुल 304 कनिष्ठ अभियंता (सिविल, प्राविधिक, विद्युत, यांत्रिक) में से 181 हड़ताली और 16 कनिष्ठ अभियंता जो हड़ताल में शामिल नहीं थे ऐसे सभी 196 संविदा कर्मी जिन्हें हड़ताल में शामिल होने के चलते संविदा विस्तार न दे कर सेवा से हटा दिया गया था.

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद उन्हें पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है। जबकि शेष 90 संविदा कर्मी कनिष्ठ अभियंताओं की बहाली हेतु प्रकरण वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें भी कार्य कर रख लिया जाएगा।

मंत्री सतपाल महाराज ने हड़ताल के कारण हटाए गए कनिष्ठ अभियंताओं की बहाली पर प्रसन्नता व्यक्त की है।इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया कि उन्होने इनकी बात को सुना और उन्हें पुनः सेवा का मौका दिया।

उन्होंने कहा कि बहाल हुए संविदा कर्मियों को 8-10 वर्षों का अनुभव है। वर्षा के कारण पहाड़ों में जगह-जगह सड़कें बाधित हो रही है ऐसे में इनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!