(देखें वीडियो) 2 निजी किस्से,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के “बेहतरीन इंसान” के बारे में
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड की नियति बन चुकी है हर साल-दो-साल के बाद मुख्यमंत्री बदले जाने पर चर्चा,अफवाहों की।
इसी बीच मैं रजनीश सैनी एक पत्रकार या टीवी एंकर से अलग एक आम व्यक्ति के तौर पर
आपसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में दो निजी किस्से आपको बताने जा रहा हूँ।
आप ये वीडियो पूरा देखियेगा। (यहां किस्सों का जिक्र केवल वीडियो में ही है।)
ये दोनों ही किस्से मेरे व्यक्तिगत जीवन के त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुभवजनित हैं।
मुझे लगा इन हवा में तैरती कोरी अफवाहों के बीच मुझे इन्हे आपके साथ शेयर करना चाहिये।
व्यक्तिगत तौर पर मुझे ऐसा लगा कि बाहर से कठोर दिखने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस चट्टान में से कोई निर्मल,शीतल झरना भी बहता है।
जीवन के झंझावातों से गुजरा और जमीन से जुड़ा व्यक्ति ही कुछ बारीकियों की समझ रखता है।
अक्सर कुछ व्यक्ति चाहकर भी कृत्रिम रूप से वैसे नही बन पाते हैं जैसे कि वो अपने प्राकृतिक स्वभाव में होते हैं।