CrimeDehradun

ब्रेकिंग : सतनाम ढाबे के पास रोड़ एक्सीडेंट में एक की दर्दनाक मौत

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : हरिद्वार-देहरादून मार्ग की रोडवेज बस से टक्कर में एक स्थानीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सतनाम ढाबे के नजदीक उत्तराखंड परिवहन की बस UK07PA 3494 की स्कूटी से टक्कर हो गयी।

स्कूटी संख्या UK07AF 1107 को जयदेव नौटियाल उम्र 54 वर्ष पुत्र रामेश्वर नौटियाल चला रहे थे

जबकि दीपक चंद कुमाईं उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र अव्वल सिंह पीछे बैठे थे।

इस दुर्घटना में बस द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।जहां जयदेव नौटियाल की मृत्यु हो गयी।

जयदेव नौटियाल की नुन्नावाला मार्ग पर टायर और टायर पंक्चर की दूकान है।

न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक हॉस्पिटल में भर्ती दीपक चंद्र कुमाईं की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!