NationalWorld

भारत के दो नामी ब्रांड के कुछ मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन

Singapore and Hong Kong ban some spices of two famous Indian brands

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारत में सर्वाधिक पॉपुलर मसालों के दो ब्रांड के कुछ मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग की सरकार ने कथित तौर पर बैन लगाया है

इन मसालों में हानिकारक तत्व पाए जाने पर उन्हें प्रतिबंधित किया गया है

किन मसालों पर लगा बैन ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय मसाला कंपनी MDH और एवरेस्ट के कुछ मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग सरकार ने प्रतिबंध लगाया है

जिसके बाद भारत सरकार ने भी इन मसालों की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए हैं

क्यूं लगाया बैन ?

हांगकांग के सेंटर फॉर फ़ूड सेफ्टी ने 5 अप्रैल 2024 को एक बयान जारी किया है

जिसमें बताया गया कि Centre for Food Safety (CFS) ने विभिन्न प्रकार के प्रीपैकेज्ड मसालों में एथिलीन ऑक्साइड Ethylene Oxide नाम का पेस्टिसाइड पाया गया है

आम जनता से इनके इस्तेमाल की मनाही की गयी है

इन उत्पादों के प्रयोग और बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जाये

इन उत्पादों पर लगाया बैन

(1) Product name: Madras Curry Powder (Spice blend for Madras Curry)
Brand: MDH
Place of manufacture: India

(2) Product name: Fish Curry Masala
Brand: Everest
Place of manufacture: India

(3) Product name: Sambhar Masala Mixed Masala Powder
Brand: MDH
Place of manufacture: India

(4) Product name: Curry Powder Mixed Masala Powder
Brand: MDH
Place of manufacture: India

 

क्या कहा सीएफएस के प्रवक्ता ने

“कैंसर पर अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने एथिलीन ऑक्साइड को समूह 1 कार्सिनोजेन के रूप में वर्गीकृत किया है।

खाद्य विनियमन में कीटनाशक अवशेष (कैप. 132CM) के अनुसार, कीटनाशक अवशेषों वाले मानव उपभोग के लिए भोजन केवल तभी बेचा जा सकता है जब भोजन की खपत कम हो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक या प्रतिकूल नहीं है।

दोषी पाए जाने पर अपराधी को अधिकतम $50,000 का जुर्माना और छह महीने की कैद हो सकती है।”

कंपनी ने बताया सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एवेरेस्ट कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि किसी भी देश में उनके उत्पादों पर बैन नही लगा है

उनके उत्पाद सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता के हैं

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!