देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के तीन वर्ष पुरे होने के अवसर पर भाजपाइयों ने उपलब्धियों का ब्यौरा मीडिया के समक्ष रखा।
कौन-कौन से कार्य होंगें :—
दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोहरा ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही
एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के नजदीक 80 लाख की लागत से
ओपन जिम और पार्क का निर्माण करवाया जायेगा।
76 लाख रुपये की रकम से धर्मूचक स्थित अम्बेडकर पार्क को संवारा जायेगा।
नगर पालिका के वार्ड-9 में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है।
कौन-कौन से कार्य हो चुके हैं :—
डोईवाला में केंद्रीय संस्थान सिपेट की स्थापना,सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,
हर्रावाला में हॉस्पिटल,डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन,10 करोड़ रकम की सड़कें स्वीकृत,
भोगपुर में सूर्यधार बांध का निर्माण,डोईवाला चौक पर पीने के पानी के लिए RO की व्यवस्था,
डोईवाला चौक और दुर्गा चौक पर शौचालय का निर्माण,कुंआवाला में कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र की स्थापना आदि।
राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य :—-
ऑल वेदर रोड़ का निर्माण,कर्णप्रयाग रेल मार्ग का निर्माण,महाकुंभ के बजट की व्यवस्था आदि।
इस अवसर पर भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,मंडल अध्यक्ष राजकुमार उपस्थित थे।