Politics

बुल्लावाला निवासी इस्लाम अहमद को हज कमेटी सदस्य बनाये जाने पर जोरदार स्वागत

डोईवाला- उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित हज कमेटी की कार्यकारिणी मे बुल्लावाला निवासी इस्लाम अहमद को सदस्य बनाए जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है,बुल्लावाला पहुंचने पर ग्रामीणों ने नवनियुक्त हज कमेटी सदस्य का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बुधवार को नवनियुक्त हज कमेटी सदस्य इस्लाम अहमद बुल्लावाला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया

इस मौके इस्लाम अहमद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे, व हज पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने में सहयोग करेंगे। उत्तराखंड से हज कोटा बढ़ाए जाने को लेकर भी बात की जाएगी।

हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रदेश सरकार हर मुमकिन कार्य कर रही है। वह हज कमेटी द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा हज यात्रियों को मुहैया करवाई जाएगी, ताकि पवित्र यात्रा पर जाने वाले हर यात्री को हर परेशानी से निजात मिल सके।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गांव से हज कमेटी में सदस्य मनोनीत होने पर बुल्लावाला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका ग्रामीण स्वागत करते हैं, साथ ही ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र सरकार का आभार जताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जमकर सराहना की।

स्वागत करने वालों में अब्दुल अजीज, मोहम्मद हनीफ, नूर हसन, सलीम अहमद, मतलूब हसन, शराफत अली, बशारत अली, सहबान अली, मोहम्मद आरिफ, सलमान अली, वसीम अहमद, ताजदीन, इकबाल हसन, रुस्तम अली, महफूज अली, मोहम्मद इकराम, तौकीर हसन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!