Dehradun

त्रिवेंद्र रावत ने “सूर्यधार झील” का स्थलीय निरीक्षण कर सितम्बर की डेडलाइन फिक्स की

देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज भोगपुर में निर्माणाधीन “सूर्यधार झील परियोजना” का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया

तय कार्यक्रम के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत विभागीय अधिकारीयों के साथ भोगपुर पहुंचें।

सीएम ने स्वयं पैदल चलकर निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया ,उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारीयों से गुणवत्ता और प्रगति पर कईं बिंदुओं पर सवाल-जवाब भी किये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों से इस सूर्यधार परियोजना को सितम्बर 2019 तक की डेडलाइन फिक्स करते हुए समयबद्ध तरीके से निर्माण को कहा है।

क्या है सूर्यधार बांध परियोजना ?

डोईवाला विधानसभा के कईं गावों की सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति के मद्देनज़र भोगपुर में एक झील का निर्माण किया जा रहा है।

संधारणीय विकास (Sustainable Development) की अवधारणा पर आधारित इस झील के जल को गुरुत्वीय जल (Gravity Water) के रूप में कईं ग्रामीण इलाकों में पहुंचाया जायेगा।

यह वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित एक महत्वपूर्ण परियोजना है जो आने वाले कईं दशकों तक इस क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार,सिंचाई विभाग से सुपरिन्टेन्डेन्ट अभियंता डी.के. सिंह,मुख्य अभियंता ए.के. सिंह,सहायक अभियंता के. एस. चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  शमशेर सिंह पुण्डीर,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अमित शाह,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,जिला मंत्री दिनेश सजवाण,किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय भट्ट,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल,सुरेश सैनी,दीवान सिंह रावत, राजकुमार पुण्डीर, विनीत मनवाल,गौरव जोशी,राकेश डोभाल,दीपक चंद,सर्वेश रावत,गीतांजलि,नरेंद्र रावत,नितिन बर्थवाल,राजपाल बिष्ट,चंद्र प्रकाश तिवारी,नरेश पुण्डीर,मडंल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,मनवर नेगी,मंडल महामंत्री संजीव लोधी, आदि पार्टी कार्यकर्त्ता भी मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!