CrimeDehradun

Dehradun Illegal Plotting Demolished : तगड़ी कार्रवाई ,देहरादून में यहां हुई 120 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

120 bigha illegal plotting demolished here in Dehradun

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए देहरादून में 120 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है

पहला मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के सहसपुर विकासखंड के धौलास का है

एमडीडीए को जानकारी प्राप्त हुई थी कि यहां अवैध प्लॉटिंग की गयी है

आरोप है कि मंजर आलम व अन्यों द्वारा बगैर प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये हए लगभग 90 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी।

इस मामले में अधिशासी अभियंता की ओर से इसके ध्वस्तीकरण आदेश जारी किए गए थे।

आज मौके पर एमडीडीए की टीम ने पूरी अवैध प्लॉटिंग को धवस्त करा दिया।

इस दौरान एमडीडीए की टीम ने जमकर जीसीबी मशीन चलायी

जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध प्लॉटिंग के लिए बनायी गयी सड़क और डिमारकेशन को ध्वस्त कर दिया गया

टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी व सुपरवाइजर नरेंद्र उपस्थित रहे।

दूसरी कार्रवाई

एक अन्य प्रकरण में सभावाला सहसपुर में राशिद नाम के व्यक्ति ने लगभग 40 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी,

जिसे एसडीएम के आदेशों पर उपरोक्त टीम की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे प्राधिकरण से अपने भवनों के नक्शे अवश्य पास कराएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!