
वीडियो में ऊपर देखें एक्सीडेंट की कवरेज
डोईवाला : देहरादून की ओर से आती एक तेज गति की स्विफ्ट डिजायर कार रोड पर चलती गाड़ियों को अंधाधुंध टक्कर मारते हुए डोईवाला बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान में शट्टर तोड़ती हुई घुस गयी।
आज शाम लगभग 6:15 बजे देहरादून की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें कोटद्वार के चार युवक सवार थे, तूफानी गति से डोईवाला चौक को पार करती हुई रोड की गाड़ियों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ने लगी।
आई विटनेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार एक के बाद एक सैंट्रो,वैगन आर और स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए कंडारी होटल के ठीक सामने की एक बंद दुकान के शट्टर को तोड़ती हुई अंदर घुस गयी।
महीने के लास्ट बुधवार होने के कारण दुकान बंद थी साथ ही डोईवाला बाजार में भीड़-भाड़ भी कम थी।जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वैगन आर की ड्राइवर साइड रगड़कर पिचकाती हुई चली गयी।
जिसके बाद यह भानियावाला स्थित “जायका रेस्टोरेंट” की महिला कर्मचारी की स्कूटी से टकरा गयी।
आई विटनेस के अनुसार टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती शट्टर के दूसरी तरफ गिर पड़ी जिससे उसकी जान पर बना एक बड़ा संकट टल गया।
कोतवाली डोईवाला को सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद बलूनी और दीवान राजकुमार मौके पर पहुंचे।पुलिस ने तुरंत कार में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
न्यूज़ कंपोज़ करने तक पुलिस युवकों का मेडिकल परिक्षण सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी थी।