DehradunNationalPoliticsUttarakhand

तो अंतिम रूप से उत्तराखंड में कुल मतदान 57.24 प्रतिशत रहा,जानिए पुरे आंकड़े

So finally the total voting in Uttarakhand was 57.24 percent, know the complete figures.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्धित प्रेस ब्रीफिंग की

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 अपै्रल, 2024 को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण करायी गयी

मतदान को लेकर प्रदेशभर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आयी है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीन द्वारा प्रदेश में अंतिम रूप से प्राप्त कुल मतदान 57.24 प्रतिशत रहा है।

टॉप रही हरिद्वार लोकसभा सीट

(1) प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट में 63.53 प्रतिशत रहा।

हरिद्वार में कुल 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया,

जिसमें 6,90,238 पुरूष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

(2) इसके बाद नैनीताल-उधमसिंहनगर में 62.47 प्रतिशत रहा,

जिसमें कुल 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।

इसमें 6,55,767 पुरूष, 6,03,394 महिला एवं 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

(3) टिहरी लोकसभा सीट में मतदान 53.76 प्रतिशत रहा,

जिसमें 8,48,212 लोगों ने मतदान किया।

टिहरी में 4,27,234 पुरूष, 4,20,964 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

(4) गढ़वाल सीट में मतदान 52.42 प्रतिशत रहा,

जिसमें कुल 7,17,834 लोगों ने मतदान किया।

गढ़वाल लोकसभा सीट में 3,37,993 पुरूष, 3,79,833 महिला मतदाताओं सहित 8 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

(5) अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत रहा,

जहां 3,05,516 पुरूष, 3,48,378 महिला एवं 02 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!