केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, विकास के वादों पर जोर
Warm welcome to Union Minister Ajay Tamta at Jolly Grant Airport, emphasis on development promises
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : केंद्रीय सड़क,परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से उनका अभिवादन किया, जिसके बाद मंत्री टम्टा ने अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
मंत्री टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे विश्व में भारत की ताकत और गौरव बढ़ा है।
टम्टा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा और जीता है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश और प्रदेश के साथ-साथ अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र विकास के नए आयाम हासिल करेगा।
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सड़क मार्ग से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।
स्वागत समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र बेलवाल, मनोज शर्मा, सुन्दर लोधी, मनीष छेत्री, सभासद संदीप नेगी, मुकेश पंवार, पुरुषोत्तम डोभाल, दिनेश डोभाल, सुनील यादव, जीवन चौहान आदि शामिल थे।