DehradunUttarakhand
देहरादून के डोईवाला निवासी भारतीय सेना के मेजर प्रणय नेगी शहीद
Major Pranay Negi of Indian Army, resident of Doiwala, Dehradun, martyred.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे उत्तराखंड के मेजर प्रणय नेगी शहीद हो गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणय नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर सेवारत थे
वह भारतीय सेना की 94 मीडियम रेजिमेंट में कार्यरत थे
वह वर्तमान में लेह में तैनात थे
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वह शहीद हुए हैं
उनके पिता का नाम सुदर्शन नेगी है
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम उन्होंने फ़ोन पर अपने पिताजी से बात भी की थी
वह मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले बताये जा रहे हैं
वह देहरादून के डोईवाला अंतर्गत सांकरी,संगतियावाला ,भानियावाला के रहने वाले थे
पूर्व प्रधान और भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका पार्थिव शरीर कल उनके निवास पर लाया जायेगा