(विडियो देखें) ABVP ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला,सेमेस्टर प्रणाली का किया विरोध
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डोईवाला इकाई द्वारा कालेज में लागू की गई सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया गया।
विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने
“धन सिंह रावत मुर्दाबाद”
,”ABVP डायनामाइट” ,
“छात्र हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर”
जैसे नारे लगाकर माहौल गरम कर दिया।
आप विडियो देखियेगा :—–
इस सेमेस्टर प्रणाली को गलत बताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के अभिषेक पूरी व पंकज यादव के नेतृत्व में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन फूंका गयl
कहा गया है कि इस सेमेस्टर प्रणाली को बिना इंफ्रास्ट्रक्चर व बगैर तैयारी के ही यू,जी में लागू कर दिया गया है ।
जिससे पूरे प्रदेश में साल भर केवल खानापूर्ति के लिए ही परीक्षाएं होंगी ।
शिक्षकों की कमी को भी प्रणाली के लिए घातक बताया है।
विद्यार्थी परिषद के अंकित बहुखंडी ने कहा है कि बीते वर्ष भी सेमेस्टर प्रणाली पर आयोजित सेमिनार में भी प्रदेश के शिक्षाविदों ने इस प्रणाली को अव्यावहारिक माना है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला इकाई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि
यदि इस सेमेस्टर प्रणाली को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो अभाविप की डोईवाला इकाई आंदोलन पर उतरेगी।
कार्यकर्ताओं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष मल ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, महासचिव पंकज कुमार ,
नगर मंत्री यश वेदवाल ,छात्र नेता विकास रावत ,इकाई अध्यक्ष नवनीत रावत ,
मोहन पुंडीर, सतनाम सिंह, जसप्रीत सिंह आर्यन, आर्यन ,श्रद्धा ,
अभिषेक गोरव ,आभा, रितु ,आकाश, अमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।