
आज कांग्रेसियों ने बुल्लावाला गांव में शहीद किसानों की याद में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : कल गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की
किसानों में जहां खुशी की लहर है वहां दुख भी है कि यदि सरकार समय रहते यह फैसला कर लेती तो
शायद 800 किसानों की जान बच सकती थी
इसी के चलते आज कांग्रेसियों ने डोईवाला के बुल्लावाला गांव में शहीद किसानों की याद में कैंडल मार्च निकालकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी
क्या कहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि हम केंद्र सरकार के तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत करते हैं
लेकिन जब तक यह बिल संसद सत्र में वापस नहीं होंगे तब तक हम पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं होंगे
जितने भी किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उनकी शहीदी बेकार नहीं गई आखिर केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा
हम उन शहीद हुए किसानों को शत-शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह, अमरिक सिंह, वीरू गुसाई,
नीरज पाल, प्रदीप पाल, कुलवंत सिंह, शाहिद अली ,मोहन सिंह, सिमरनजीत सिंह,
गुरबचन सिंह, जगजीत सिंह, दिलबाग सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह ,विक्रम सिंह,
हरदीप सिंह, रविंद्र सिंह ,अमनदीप सिंह, और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे
सभी ने एक साथ ऊँचे स्वर में जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी