डोईवाला :भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा से सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आगामी 20 जनवरी को डोईवाला में “त्रिशक्ति सम्मलेन” आयोजित करेंगें ,इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने दी।
ये कार्यक्रम हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आयोजित किये जायेंगें।
डोईवाला में होने वाले इस सम्मलेन में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भाग लेंगें।
भाजपा द्वारा डोईवाला मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान और मंडल महामंत्री संजीव लोधी के द्वारा एक बैठक आयोजत की गयी। जिला मंत्री व डोईवाला प्रभारी दिनेश सजवाण ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
“मेरा बूथ सबसे मजबूत” नारे को मूर्त रूप देते हुए पन्ना प्रमुख बनाए जाने का कार्य चल रहा है जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा ।
बैठक में विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी लच्छीराम लोधी मंदीप बजाज, मनोज कंबोज ,उषा कोठारी, पवन लोधी , बख्तावर सिंह, राकेश लोधी, सत्येंद्र चौधरी प्रेम कुमार सहित मंडल के शक्ति केंद्रों के संयोजक पालक सहित कईं कार्यकर्ता उपस्थित थे।