Politics

हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए पूर्व सांसद ने डोईवाला में की रायशुमारी

आप वीडियो देखिएगा :——

देहरादून : कांग्रेस पार्टी भी अब लोक सभा चुनाव के लिये पूरी तरह से मैदान मे आ गई है। उत्तराखंड की सभी पाँच लोक सभा सीटो के लिये आजकल हर लोक सभा सीट के प्रभारी क्षेत्र मे जाकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ से मिल कर प्रत्याशी के नाम पर राय शुमारी कर रहे है।

आज डोईवाला मे हरिद्वार लोक सभा सीट प्रभारी नैनीताल के पूर्व कांग्रेस सांसद महेंद्र पाल ने डोईवाला के कांग्रेस कार्यकर्ताओ से हरिद्वार लोक सभा सीट के सम्भावित प्रत्याशी केनामों पर चर्चा की जिसमे डोईवाला के कार्यकर्ताओ ने 5 नाम सुझाये।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और हीरा सिंह बिष्ट ने भी हरिद्वार सीट पर ताल ठोकते हुये कहा की सीनियर नेता होने के नाते हमने भी पार्टी फोरम मे सांसद का टिकट मांगा है लेकिन अंत मे जो भी फैसला हाई कमान करेगा उसी पर हमारी भी सहमति होगी।

रायशुमारी के दौरान पर देहरादून पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,शूरवीर सजवाण,आईआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सागर मनवाल,पूर्व प्रधान शेर सिंह, गौरव मल्होत्रा,हाजी अमीर हसन,मोहित शर्मा, नवीन मिश्रा, संजय खत्री के साथ कईं कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!