देहरादून : नगर पालिका डोईवाला की दूसरी बोर्ड बैठक में सभासद मनीष धीमान ने अपने प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये जिन्हें बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया है।
“यूके तेज़” को जानकारी देते हुए वार्ड-1 के सभासद मनीष धीमान ने बताया कि उनके द्वारा नगर पालिका के वार्ड-1 का नाम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर रखा जाये।
उन्होंने पालिका बोर्ड को वार्ड एक का नाम “”सावरकर नगर” रखे जाने का प्रस्ताव दिया जो कि सर्वसम्मति से पास हो गया।
इसी प्रकार मनीष धीमान द्वारा डोईवाला-कुड़कावाला मार्ग भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली अवंति बाई के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा।
1857 की क्रांति में रानी अवंतीबाई मुक्ति आंदोलन की मुख्य सूत्रधार रही हैं।
मनीष धीमान के डोईवाला-कुड़कावाला मार्ग को “अवंतीबाई लोधी मार्ग” रखे जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।