DehradunUttarakhand

“महिलाओं की बाइक रैली” पहुंची डोईवाला के नेचर विला

आप वीडियो देखिएगा :—–

देहरादून :इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष्य में देहरादून की त्रिकोण सोसाइटी के द्वारा महिलाओं की बाइक रैली का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के द्वारा आज इस बाइक रैली को राजभवन देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

राजभवन से शुरू होकर यह बाइक रैली डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित नेचर विला पहुंची।कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा रैली समापन के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में हरक सिंह रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड के जंगल,जमीन और नदियों के संरक्षण में यहां की महिलाओं की बड़ी भूमिका है।

उन्होंने कहा आज हम “पेड़ बचाओ,पेड़ लगाओ” का नारा दे रहे हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजिका नेहा शर्मा ने कहा कि ,”हमारे समाज में महिलाओं को लेकर एक स्टीरियोटाइप इमेज बनी है कि केवल पुरुष ही बाइक चला सकते हैं लेकिन हमने इस बाइक रैली के माध्यम से इस छवि को तोड़ने का प्रयास किया है।”

विमेंस बाइक रैली की सह-संयोजक सोनल ने कहा कि हम महिलाओं को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं। हम कर्म में विश्वास रखते हैं कि,” कर्म करो आगे बढ़ो”। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!