मां श्रीमती कौशल्या बोरा फाउंडेशन व पलाटिका संस्था ने “संयुक्त खेती” में दिया प्रशिक्षण

> विभिन्न राज्यों व नेपाल से आये छात्रों ने किया प्रतिभाग
> मत्स्य पालन,मुर्गी पालन,पशुपालन, बत्तख पालन का दिया प्रशिक्षण
देहरादून : (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) आज ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट में मां श्रीमती कौशल्या बोरा फाउंडेशन सामाजिक संस्था एवं पलाटिका संस्था के द्वारा संयुक्त खेती का प्रशिक्षण दिया गया.
जिसमें मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, बत्तख पालन, के साथ जैविक खेती का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विभिन्न राज्यों के साथ नेपाल से भी आये छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
क्या होती है संयुक्त खेती
मां श्रीमती कौशल्या बोरा फाउंडेशन के अध्यक्षा सुषमा बोरा ने छात्रों को संयुक्त खेती के बारे में बताया कि
संयुक्त खेती का मतलब उस संगठन से है, जिसमें किसान परस्पर लाभ के उद्देश्य से स्वेच्छापूर्वक अपनी भूमि, श्रम और पूँजी को एकत्र करके सामूहिक रूप से खेती करते हैं.
फसलों की पैदावार एवं आय में वृद्धि होती है और सबसे बड़ी बात इससे किसानो के शोषण से बचाव होता है.
उन्होंने कहा कि खेती से सम्बंधित समय समय पर गोष्ठीयो का आयोजन होना चाहिए और किसानो को खेती से सम्बंधित नई तकनीकों से अवगत करना चाहिए।
क्या कहा पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने
उमेद बोरा ने छात्रों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि आजकल चारों तरफ नई-नई बीमारियां सुनने में और देखने में आ रही है
यह सब खेती में डाले जाने वाले कीटनाशकों, रासायनिक खादो के कारण हो रहा है.
इससे हमें बचने के लिए जैविक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने चाहिए.
जैविक खेती से न केवल बीमारियों को टाला जा सकता है बल्कि जैविक खेती बिजनेस के रूप में भी उभर रही है जिससे किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
कैप्टेन चतर बोरा, नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेमंत बोरा, खड़क सिंह, राम सिंह, हरीश कन्याल, सुभाष पाल, उमेद बोरा पूर्व प्रधान सिमलास ग्रांट व
डॉ• अनूप बडोनी (निदेशक प्लांटिका )
चंदन कुमार (वैज्ञानी आधिकारी)
वंदना पेटवाल (सहायक वैज्ञानिक अधिकारी )
अंजना नौटियाल (सहायक वैज्ञानिक)
महाविद्यालय के बच्चे -:
1.c.g.c (chandigarh)
2.a.g.c (amritsar)
3.s. sukhjinder singh institute & technology (gurdaspur,p.b)
4.tawi college (pathankot)
5.s.g.r.r (dehradun)
6.D.D college (dehradun)
7.Quantum university (rurkee)
8.swami vivekanand group of institute ( chandigarh छात्र उपस्थित रहे.