डोईवाला नगर पालिका में हैं कुल 25 केंद्र और 49 स्थल
4 केंद्र हैं अति संवेदनशील जबकि 15 केंद्र हैं संवेदनशील
पुरे उत्तराखंड सहित डोईवाला में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।युके तेज़ भी अपने सभी दर्शकों से डोईवाला नगर पालिका चुनाव को निर्विघ्न और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में आपके सहयोग की अपील करता है।
जानिए अति संवेदनशील केंद्र ?
वार्ड -07 जॉलीग्रांट,वार्ड 10-भानियावाला,वार्ड-11 केशवपुरी,वार्ड-17 कुड़कावाला
जानिए संवेदनशील केंद्र ?
इसमें हैं वार्ड-1 मिस्सरवाला,वार्ड-5 बिचली जौली,वार्ड-8 अठूरवाला,वार्ड-12 राजीवनगर,वार्ड-13 त्रिघराट,वार्ड-14 खत्ता,वार्ड-15 नियमवाला,वार्ड-16 तेलीवाला,वार्ड-18 प्रेमनगर,वार्ड-19 चांदमारी और वार्ड-20 अम्बेडकरनगर