National

जॉलीग्रांट से डायरेक्ट हैदराबाद की इंडिगो फ्लाइट आज से हुई शुरू

केक काटकर किया देहरादून-हैदराबाद इंडिगो की डायरेक्ट विमान सेवा का शुभारम्भ

देहरादून : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से आज इंडिगो की देहरादून-हैदराबाद सीधी विमान सेवा शुरू हो गयी है। इसके साथ ही अब देहरादून हवाई अड्डा देश के दक्षिण क्षेत्र के हैदराबाद शहर से सीधा जुड़ गया है।

निदेशक विमानपत्तन ,देहरादून हवाई अड्डा ,विनोद शर्मा ने आज प्रबंधक इंडिगो,जगप्रीत सिंह के साथ केक काटकर इस हवाई सेवा का शुभारम्भ किया है।

गौरतलब है कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड देश की जानी-मानी हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जो की “इंडिगो” के ब्रांड नाम से मशहूर है।

यह फ्लाइट 1600 बजे डोईवाला आगमन व 1630 बजे हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर सुमित सक्सेना (वरिष्ठ प्रबंधक,परिचालन) सहित इंडिगो के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!