
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब
चैनल “यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका के सभासद ने बुल्लावाला
राजकीय इंटर में एडमिशन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए
उपजिलाधिकारी डोईवाला को नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
वहीं कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य ने ऐसे किसी आरोप से इंकार किया है।
डोईवाला नगर पालिका के वार्ड-15 के सभासद अब्दुल कादिर ने
आज उपजिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन दिया है।
क्या है आरोप :–
ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगया है कि राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में
मेहर सिंह पुत्र नत्था सिंह और सुरेंद्र सिंह पुत्र गेंदा सिंह के स्टूडेंट्स को
कॉलेज में एडमिशन देने से इंकार किया गया है।
विज्ञान वर्ग में एडमिशन के लिए दूसरे विद्यालय में जाने की सलाह दी जाती है।
क्या है मांग :–
ज्ञापन में उपजिलाधिकारी डोईवाला से राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में कुड़कावाला,तेलीवाला,माधोवाला और सत्तीवाला के छात्र-छात्राओं को भी एडमिशन देने के लिए कहा गया है।
क्या है प्रभारी प्रधानाचार्य का जवाब :–
जीआईसी बुल्लावाला के प्रभारी प्रिंसिपल एस के शर्मा का कहना है कि बुल्लावाला इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम पुरे उत्तराखंड में उत्कृष्ट है।
अभी 10 वीं के रिजल्ट की मार्कशीट नही आयी है।
इसलिए एडमिशन के लिए आये दोनों स्टूडेंट्स को 20 तारीख के बाद कॉलेज बुलाया है।
किसी भी प्रकार से एडमिशन के लिए मना नही किया गया है।
तेलीवाला क्षेत्र के स्टूडेंट्स पहले से ही कॉलेज में पढ़ते आ रहे हैं।
अगर ये स्टूडेंट्स दोबारा आते हैं तो नियमानुसार एडमिशन दिया जायेगा।