देहरादून : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार अब देहरादून एयरपोर्ट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जायेगा।
“जॉलीग्रांट एयरपोर्ट” के नाम से जाना जाने वाला देहरादून का हवाई अड्डे का नाम बदलकर अब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी के नाम से रखा जायेगा।
इस आशय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए भारतीय जनता पार्टी के देहरादून मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने हर्ष व्यक्त किया है।
श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।देहरादून एयरपोर्ट के इस नामकरण पर जिला अध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर ने इसे सभी के लिए गौरव का विषय बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।