डोईवाला हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी स्थानीय पुलिस
जाँच भटकाने के लिए दो महिलाओं ने फ़िल्मी अंदाज़ में रची कहानी
देहरादून : राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल से नवजात को फेंकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल के महिला टॉयलेट से एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके के लोग सकते में हैं।
कैसे दिया घटना को अंजाम :कल सुबह 8:30 बजे विक्रम में बैठकर दो महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डोईवाला के महिला शौचलय में पहुँचती है जहां वो लगभग 18 मिनट तक अंदर रहती हैं। बाद में ये महिलाएं उसी विक्रम में बैठकर वापिस चली जाती हैं।
दोपहर लगभग 12:45 बजे पानी से अटे हुए टॉयलेट की जब सफाई की जाती है तो टॉयलेट की सीट में कपडे में छुपाकर रखा नवजात शिशु का शव बरामद होता है जिसकी नाल अभी उसके शरीर से ही जुडी हुई थी।अभी ये साफ़ नहीं है कि शिशु को जन्म यहीं टॉयलेट में दिया या बाहर से लाकर यहां छुपा दिया गया है।
नाटकीय अंदाज़ ? सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि ये दो महिलाएं जिस विक्रम से आयी थी वो दरअसल लालतप्पड़ इलाके का है।चूँकि शव नर शिशु का है इसलिए यहां कन्या भ्रूण हत्या का मामला नहीं दीख पड़ता।काफी हद तक संभव है कि पुलिस जाँच को गुमराह करने के लिए महिलाओं ने जान बूझकर हॉस्पिटल के महिला शौचालय को चुना ताकि पुलिस का शक हॉस्पिटल के भीतर डिलीवरी पर जाये। एक संभावना यह भी जतायी जा रही है की प्रेम-प्रसंग के चलते अनचाहे गर्भ से उत्पन्न संतान को जन्मते ही मार दिया गया हो।
बहरहाल पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गयी है और नवजात के शव को हिमालयन हॉस्पिटल के मोर्चरी में रख दिया गया है।