
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के वार्ड नंबर 3 से सभासद रहे विजय बख्शी ने नगर क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने इस बारे में जल संस्थान को ज्ञापन देते हुए जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
वार्ड नंबर 3 से पूर्व सभासद विजय बख्शी ने अपना रोष व्यक्त करते हुए लिखा है कि
नगर क्षेत्र में काफी समय से जनता पानी की किल्लत की परेशानी का सामना कर रही है।
विजय बख्शी का कहना है कि यहां “एक तो करेला,ऊपर से नीम चढ़ा” जैसी हालत बनी हुई है।
कुछ वार्डों में तो पानी केवल 10 से 15 मिनट तक ही आ रहा है
उस पर पानी का प्रेशर बहुत ही कम है।
ऐसे में डोईवाला की आम जनता बूंद-बूंद पानी को परेशान है।
इस बारे में उत्तराखंड जल संस्थान के संबंधित अधिकारी से
बात करने की कोशिश की गई है लेकिन उनका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है।