देहरादून :डोईवाला नगर पालिका से चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाली भाजपा की प्रत्याशी रही नगीना रानी को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष सहित सभासद के सभी उम्मीदवारों को 22 नवंबर तक के चुनावी खर्च का फाइनल लेखा-जोखा जमा करने की कल अंतिम तिथि थी। डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कुल 9 दावेदार थे जिनमे से 8 प्रत्याशियों ने कल अपना व्यय का ब्यौरा चुनाव आयोग को जमा करा दिया है। किन्ही कारणों से भाजपा प्रत्याशी नगीना रानी कल यह चुनावी खर्च का ब्यौरा आयोग को जमा नहीं करा सकी,जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने नगीना रानी को इस बाबत नोटिस भेजा है।
जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम आने के एक माह के भीतर प्रत्याशी अपना खर्च का ब्यौरा जमा करा सकते हैं।
नोटिस में नगीना रानी को 12 दिसंबर तक ये खर्च का विवरण जमा करने की तारीख दी गयी है।
अतिरिक्त समय की मांग :
डोईवाला तहसील में चुनाव खर्च को लेकर जीतने और हारने वाले सभी प्रत्याशी इस खर्च विवरण को लेकर खासी माथापच्ची करते दिखाई दिए। उनका कहना था कि चुनाव आयोग को चाहिए कि चुनाव के तत्काल बाद ब्यौरा न मांगकर प्रत्याशियों को कुछ दिन का अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।