Doiwala Dehradun Latest News : चांदमारी रेलवे फाटक हुआ बंद,टैम्पो हुआ पार तो रेलवे ट्रेक के पास छूटा बिजली जेनेरेटर
Doiwala Dehradun Latest News
अगर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होना शुरू हो और आप तेजी से
फाटक बंद होने से पहले उसे पार कर लें तो
कसम से ओलंपिक जीतने जैसी फीलिंग आती है
लेकिन यही हड़बड़ी और जल्दबाजी कईं दफा आफत भी बन जाती है
इसलिये ऐसे में धैर्यपूर्वक ट्रेन के गुजरने के बाद ही क्रासिंग करने में समझदारी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश सैनी
Doiwala Dehradun Latest News
देहरादून :
क्या और कहां का है मामला
आज सुबह डोईवाला के चांदमारी रेलवे क्रासिंग पर ऐसा ही एक मामला पेश आया
जैसे ही रेलवे कर्मी ने रेलवे क्रासिंग का बैरियर गिराना शुरू किया
डोईवाला से चांदमारी की दिशा में जा रहे टैम्पो ने हड़बड़ाहट में
तेज स्पीड में रेलवे क्रासिंग को पार कर लिया
लेकिन इस जल्दी के चक्कर में टैम्पो संख्या UA 07 T 8769 के
पीछे बंधा भारी-भरकम बिजली का जेनेरेटर टैम्पो से अलग होकर वहीं रेलवे ट्रेक के पास छूट गया
लेकिन तब तक दोनों बैरियर बंद हो चुके थे
Doiwala Dehradun Latest News
हर्रावाला देहरादून से आ रहा था मालगाड़ी का इंजन
आज सुबह 10:55 बजे देहरादून के हर्रावाला से एक मालगाड़ी का इंजन डोईवाला की ओर आ रहा था
जिसे इस फाटक से गुजरकर हरिद्वार जाना था
चंद सेकंड के अंदर ही लच्छीवाला से डोईवाला की ओर रेल इंजन आ गया
ऐसे में सभी के हाथ-पैर फूल गये
चूंकि बिजली जेनेरेटर के दोनों पहिये टैम्पो के साथ ही टूटकर चले गये थे
इसलिए भारी-भरकम जेनेरेटर को तीन-चार लोगों ने बमुश्किल
धकिया के रेलवे ट्रेक से सुरक्षित दुरी पर किया
गनीमत रही कोई दुर्घटना नही हुई
Doiwala Dehradun Latest News