
नगर पालिका चुनाव अब अपने अंतिम दौर की ओर तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में ये जिज्ञासा होनी स्वाभाविक है कि इस दफ़ा वोटों की गिनती कहां होने जा रही है।

अबसे पहले ग्राम-प्रधान चुनाव की गिनती डोईवाला के रेलवे रोड स्थित आर्य कन्या पाठशाला में भी हुई है जबकि पिछले विधान सभा चुनाव के वोटों की गिनती सौंग पुल के समीप स्थित सीपेट (पूर्व में आई.टी.आई.) में सम्पन्न हुई थी।
इस बार डोईवाला नगर पालिका परिषद के पहले चुनाव में वोटों की गिनती हरिद्वार रोड स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में होने जा रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर प्रशासन ने यहां जबरदस्त इंतजामात किये हैं। आज यहां पहुंचे अधिकारियों ने इसका गहन मुआयना किया। महाविद्यालय में आज ही रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के लिए कॉलेज के भीतर व बाहर एल.ई.डी. लाइट लगाने का काम किया गया।