Dehradun

डोईवाला की बस्ती को नहीं टूटने देंगे — भारत भूषण पेले

“कांग्रेस लाओ-बस्ती बचाओ” का नारा दिया भारत भूषण कौशल ने

भारत भूषण कौशल ‘पेले’

नगर पालिका डोईवाला के चुनाव में केशवपुरी बस्ती को हटाने के मुद्दे पर रोज नेताओं के नए -नए बयान सामने आ रहे हैं ,इसी कड़ी में वार्ड नंबर-11 से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी कौशल के प्रचार की कमान संभाल रहे भारत भूषण पेले ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है।

भारत भूषण पेले ने कहा कि भाजपा वाले झूठा प्रचार कर रहे हैं कि डोईवाला की इन बस्तियों को नहीं हटाया जायेगा जबकि वास्तविकता यह है कि न्यायालय ने इस बारे में बस्तियों को हटाने के आदेश दे दिए हैं।

भारत भूषण ने कहा कि यदि वार्ड-11 की जनता लक्ष्मी कौशल को जिताती है तो उनका यहां की जनता से वायदा है कि वो किसी भी कीमत पर इस बस्ती को उजड़ने नहीं देंगें।

ज्ञात हो कि लक्ष्मी कौशल कांग्रेस के स्थानीय नेता भारत भूषण के भाई अमित कौशल की पत्नी है और कांग्रेस के टिकट पर वार्ड-11 से सभासद की प्रत्याशी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!