बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज निर्दलीय प्रत्याशी शिल्पा नेगी के चांदमारी स्थित आवास पर पहुंची जहां उन्होंने खुले दिल से शिल्पा नेगी और उनके पति विक्रम नेगी की जमकर तारीफ की।
उन्होंने शिल्पा नेगी के समर्थकों को धनतेरस और दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी।पत्रकारों से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा की,”शिल्पा नेगी व विक्रम नेगी लम्बे समय से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।
वो खुद एक एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स के कंटेस्टेंट के तौर पर महिला सशक्तिकरण की पुरजोर समर्थक रही हैं और जब शिल्पा नेगी डोईवाला के चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रही हैं तो वे उनका समर्थन करती हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे डोईवाला चुनाव में शिल्पा नेगी को वोट करें।
उर्वशी रौतेला ने अपने फैंस को इस बार तेज़ आवाज़ वाले पटाखों से दूर रहने का सन्देश दिया ,उनका कहना है कि मासूम जानवरों और पर्यावरण को इन पटाखों से काफी नुकसान पहुँचता है।