Politics

जानिए किस वार्ड में हैं सबसे कम और किसमें सबसे ज्यादा सभासद दावेदार ?

> 4 वार्ड ऐसे, जिनमें नहीं है एक भी निर्दलीय प्रत्याशी

> कांग्रेस-भाजपा की है सीधी आमने-सामने की टक्कर

नगर पंचायत डोईवाला के नगर पालिका बनते ही इसमें अब कुल 20 वार्ड बनाये गए हैं। इन्हीं 20 वार्डों के सभासद पद के लिए जहां कुछ वार्ड में राष्ट्रीय दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर ताल ठोकी वहीं कुछ वार्डों में निर्दलीयों ने दूर रहना ही ठीक समझा।

राष्ट्रीय पार्टियों से टिकट की आस लगाए बैठे कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर बगावत कर निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन करवाया लेकिन दिलचस्प ये है कि इस पर भी कुछ वार्ड ऐसे हैं जिनमें एक भी निर्दलीय प्रत्याशी अपना दांव नहीं आजमां रहा है।

सबसे कम मात्र 2 दावेदार वाले वार्ड :-

नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 4 (बारूवाला),वार्ड नंबर 5 (बिचली जौली),वार्ड नंबर 12 (राजीव नगर) और वार्ड नंबर 18 (प्रेमनगर), ऐसे वार्ड है जहां सबसे कम मात्र 2 ही प्रत्याशी हैं ,जो कि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम संख्या है।यहां कांग्रेस और भाजपा सीधे आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं।

सबसे ज्यादा दावेदार वाला वार्ड :-

नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 15 (नियामवाला) सर्वाधिक सभासद प्रत्याशियों वाला वार्ड है,जहां से सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। 

DISCLAIMER :-यधपि समाचार बनाने में हमारी तरफ से पूरी सावधानी बरती गयी है ,फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए UKTEZ उत्तरदायी नहीं होगा।किसी भी पुष्टि के लिए उत्तराखंड निर्वाचन आयोग से संपर्क करें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!