मुख्यमंत्री के पी.आर.ओ. और पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. गैरोला के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद
“यू.के. तेज़” और “पर्वतजन” न्यूज़ वेबसाइट ने प्रमुखता से उठाया था यह मामला
आज मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी और पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. गैरोला के हस्तक्षेप के बाद पत्रकार संजय शर्मा को स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्त्ता द्वारा कथित जान से मारने की धमकी का मामला सुलझ गया है।
आरोपी स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्त्ता नितिन गोला ने पत्रकार संजय शर्मा के सामने लिखित माफ़ीनामा देकर माफ़ी मांग ली है।आज देर शाम डोईवाला कोतवाली में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सी.ओ. पुलिस से वार्ता कर पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाया। जिसके बाद आरोपी नितिन गोला ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पत्रकार संजय शर्मा से माफ़ी मांग ली।
खुद कांग्रेस ने पत्रकार को दिया है समर्थन ?
उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उत्तराखंड मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता मनीष यादव ने हिंदुस्तान समाचार पत्र के सम्पादक को एक पत्र लिखकर इस मामले में संजय शर्मा को अपना समर्थन दिया है।
क्या था मामला ?
डोईवाला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता संजय शर्मा को कांग्रेस नेता ने मोबाइल फ़ोन पर जान से मारने की कथित धमकी दी थी ।
डोईवाला कोतवाली को दी गयी तहरीर में संजय शर्मा ने लिखा था कि दिनांक 1/11/2018 को 9456508991नंबर से उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फ़ोन कर अपना नाम नितिन गोला बताते हुए खुद को वकील और कांग्रेस का नेता बताया।श्री शर्मा ने लिखा कि उक्त व्यक्ति ने बिना किसी कारण गाली-गलौच करते हुए धमकी दी की या तो चुपचाप पत्रकारिता छोड़ दे अन्यथा गोली मारकर तुझे जान से मार दूंगा।