CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में IPL में सट्टा लगाने के आरोप में 20 से 23 वर्ष के 5 स्टूडेंट्स गिरफ्तार

Dehradun police arrested 5 college students for online betting on IPL matches.
Dehradun : देहरादून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में कॉलेज के 5 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है

पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के कब्जे से 70 बोतल अवैध इंग्लिश वाइन जो कि हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का हैं को भी बरामद किया गया है.

आरोप है कि यह स्टूडेंट कॉलेज के छात्रों को अवैध रूप से शराब सप्लाई करते थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि कुछ स्टूडेंट्स द्वारा पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा बताये गये घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त 1- आदित्य अमन 2- प्रणव कुमार 3-आमिर कुमार 4- सत्यम 5- हर्ष कुमार आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले,

जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया।

मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी,

जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के छात्र है।

अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, बिहार, उम्र- 23 वर्ष ( यू0आई0टी0 प्रेमनगर – एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष का छात्र )

2- प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, उम्र 20 वर्ष ( जे0बी0 आई0 टी0 सहसपुर में बी0एस0सी0 का छात्र )

3- आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, उम्र 20 वर्ष ( जे0बी0 आई0 टी0 सहसपुर में बी0एस0सी0 का छात्र )

4- सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार में उम्र 23 वर्ष ( यू0आई0टी0 प्रेमनगर – एम0एस0सी0 का छात्र )

5- हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय, उम्र 20 वर्ष

पुलिस को पूछताछ में क्या बताया –

पूछताछ में अभियुक्त आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है ।

अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तो (छात्रो ) के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो को रिर्पोट प्रेषित की गयी है। जिनके विरुद्ध सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो द्वारा निलंबन की कार्यवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!