देहरादून में भर्ती घोटाले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का पथराव तो पुलिस का लाठीचार्ज, मुख्यमंत्री ने की “बहकावे में न आने” की अपील
प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज का दिन हंगामेदार रहा प्रदेश में भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से जहां पथराव किया गया तो वहीं पुलिस द्वारा लाठियां भांजते हुये प्रदर्शनकारियों को मुख्य मार्ग से खदेड़ दिया गया है.
इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से किसी के बहकावे में न आने की अपील भी की है.
गौरतलब है कि धामी सरकार द्वारा पेपर लीक में बड़े पैमाने पर जांच के बाद गिरफ्तारियां भी की गयी हैं.धामी सरकार जल्द ही नकल के खिलाफ देश का सबसे कठोर कानून भी लाने जा रही है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज युवाओं की भारी भीड़ देहरादून की सड़कों पर उतरी जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई .
प्रदर्शनकारी युवाओं की दो बड़ी मांगे हैं उनकी पहली मांग है कि उत्तराखंड में भर्ती धांधली की सीबीआई जांच करवाई जाए इसके साथ ही यूकेपीएससी पेपर लीक के मामले की पहले जांच करवाई जाए और उसके बाद ही कोई पेपर करवाया जाए.
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह द्वारा मीडिया को बताया गया है कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा संपन्न करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है धांधली की वजह से ही इन परीक्षाओं को निरस्त करना पड़ा है.
उनका कहना है कि परीक्षाओं के निरस्त होने की वजह से बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.
आज देहरादून की राजपुर रोड पर गांधी पार्क के पास बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए युवाओं को सड़क छोड़कर गांधी पार्क की ओर जाने के लिए कहा गया इसी बीच प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया इस पथराव के चलते कई लोग चोटिल हुए हैं और कई गाड़ियों में भी टूट-फूट हुई है.
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करते हुए युवाओं को मुख्य मार्ग से गांधी पार्क की ओर खदेड़ दिया गया.
किसी के बहकावे में न आये युवा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की युवाओं से अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज युवाओं से एक अपील जारी की है
“हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है।
जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं।
ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”