Dehradun

“मंथन 2019″ में बोले एसआरएचयू के कुलपति,डॉ. विजय धस्माना ,”मैनेजमेंट इस द की टू सक्सेस”

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में “मंथन 2019” कॉनक्लेव का आयोजन किया गया ।

“मंथन-2019” में  डॉ. विजय धस्माना,कुलपति,एसआरएचयू

जिसमें उद्योग जगत के एक्सपर्ट्स ने अपने अनुभव साझा करने के साथ ही युवाओं को मैनेजमेंट के टिप्स भी दिये।

अपने प्रस्तावनात्मक संबोधन में एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि,” किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ,मैनजमेंट।

श्री धस्माना ने कहा कि बदलते वक़्त में इंडस्ट्री के बदलाव के अनुसार ही अपनी स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करने की आवश्यकता है।

बिजनेस टर्नअराउंड के आलोक भार्गव ने कहा कि,” किसी भी उद्यम में सफलता प्राप्त करने के लिए विजन, मिशन और ऑब्जेक्टिव का स्पष्ट होना जरुरी है।”

उन्होंने ओमान देश की ट्रांसफार्मर निर्माता ‘वोल्टएम्प ओमान’ कंपनी के नुकसान से फायदे मेें आने की केस स्टडी को छात्रों के साथ साझा किया।

बर्ड रेस टेक्नोलाॅजी के सीओओ शशिकांत जुगरान सूचना क्रांति के इस दौर में आज व्यवसाय करना काफी सरल हो गया है। अपने तैयार उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है।

सीआइआई दिल्ली की आर्थिक मामले की निदेशक विभा मल्होत्रा ने कहा कि जब कोई कंपनी दिवालिया हो जाती है तो इसका असर छोटे निवेशकों पर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि ‘दि इन्साॅल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016’ भारत का दिवालियापन कानून है इस कोड का उद्देश्य छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा करना है।

टप्परवेयर देहरादून के एचआर हेड डी सुरेश ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए अच्छे कर्मचारी बहुत मायने रखते हैं।

एचआर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है कि कर्मचारी कुछ नया सीखें, अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत करें और कंपनी में उनकी एहमियत को सराहे।

जेके बिजनेस स्कूल गुड़गांव के डीन विक्रम त्यागी ने विश्व में माल और सेवाओं के स्रोत और वितरण के बारे में छात्रों को बताया।

सीआईआई दिल्ली के अनुपम कौल ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए साॅफ्ट स्किल्स की जरुरत होती है, जिसमे सामान्य समझ, लोगों के साथ व्यवहार करने की क्षमता, सकारात्मक और लचीला नजरिया शामिल है।

इस अवसर पर मोहित भटनागर, डाॅ. गीता, डाॅ. श्वेता शेट्टी, डाॅ. सोम आदित्य जुयाल, डाॅ. रजत डिमरी, रविंद्र शर्मा, डाॅ. सोनम भदौरिया, सैय्यद आलिन अली, संदीप बडोनी, एकता राव, ऋचा शर्मा, उपेंद्र सक्सेना बीबीए, बीकाॅम व एमबीए के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!