
देहरादून,23 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने रमेश उर्फ चपटू को 7.52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रू0 है
22 जून 2025 को डोईवाला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डोईवाला पुलिस ने बालकुआंरी चौक, लालतप्पड़ के पास से
रमेश उर्फ चपटू पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद नामक अभियुक्त को 7.52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रमेश उर्फ चपटू के खिलाफ थाना डोईवाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।
यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में देहरादून पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.
मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा
गिरफ्तार अभियुक्त
रमेश उर्फ चपटू पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 31 वर्ष
बरामदगी
7.52 ग्रा0 अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग ढाई लाख रू0)
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-172/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट
2- मु0अ0सं0-001/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट,
3- मु0अ0सं0-190/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम
01-उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
02-कानि0 निखिल कुमार
03-कानि0 दिनेश कुमार
04-कानि0 सचिन सैनी
05-कानि0 कुलदीप कुमार