CrimeUttarakhand

( आरोप ) फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों पर एफआईआर

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : उत्तराखंड के स्कूलों में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर कार्यरत शिक्षकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

जिसके तहत हाल ही में 14 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल यह जांच उत्तराखंड के प्रमुख सचिव गृह और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के द्वारा 13 जुलाई 2017 को दिए गए आदेश के अनुसार की जा रही है।

इस जांच में ना केवल उत्तराखंड में ड्यूटी दे रहे फर्जी शिक्षकों की जांच की जा रही है बल्कि इनके साथ-साथ सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।

इस जांच को सीआईडी के देहरादून कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है जिसमें एसआईटी के द्वारा अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड के महानिदेशक ने रुद्रप्रयाग जिले के 14 शिक्षकों के खिलाफ 9 जुलाई 2021 को एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की है।

1- कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०वि० जैली ब्लॉक जखोली जनपद सदप्रयाग
2- संगीता बिष्ट सहायक अध्यापिका ०प्रा०वि० [कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद
3- मोहन लाल, सहायक अध्यापक, सारी ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग
4 महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्दी ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
रूदप्रयाग

5- राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारतांन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनिजनपद रूदप्रयाग
6 माया सिंह, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि०] जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद7- विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
8- विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० मुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
9 जगदीश लाल, सहायक अध्यापक रा जौला ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद
10- राजू लाल प्रा०वि० जग्ग ब्लीक ऊखीमठ जनपद
11- संग्राम सिंह, २०३० प्रा०चित स्यूर
रसाल ब्लॉक जखोली जनपद प्रयाग
12- सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शीला लाल रा०प्रा०वि० [जगोठ, ब्लॉक अगरतमुनि जनपद
13 सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह पुत्र भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद सदप्रयाग
14 अध्यापक महेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह रा०प्रा०वि० [रायडी ब्लॉक जखोली जनपद सदमाग अब तक की कार्यवाहीएस०आई०टी० द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है जिनमें से 68 अभियोग  80 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है।

वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9002 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में है उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है।

शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एस०आई०टी० में श्री लोकजीत सिंह के निर्देशन में 08 निरीक्षक (04 देहरादून सेक्टर में तथ 04 हल्द्वानी सैक्टर में नियुक्त है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!