आपसी झगडे में डोईवाला में जॉलीग्रांट के एक व्यक्ति की मौत
One person from Jolly Grant died due to injury sustained during hurt in quarrel

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के जॉलीग्रांट में रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है यह मामला आपसी झगड़े का बताया जा रहा है
तो क्या हुआ 16 मार्च 2024 को ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार Jollygrant of Doiwala डोईवाला के जॉलीग्रांट अंतर्गत आदर्श नगर में विकेश भण्डारी नाम का व्यक्ति रहता था
16 मार्च की शाम विकेश भंडारी जॉलीग्रांट की पुरानी चोर पुलिया ( जिसे अब स्वास्थ्य पुलिया का नाम दिया गया है ) के पास था
इसी स्थान पर विकेश का किसी बात को लेकर कथित तौर पर रविंद्र भंडारी से झगड़ा हो गया
इस झगड़े में विकेश घायल हो गया
फ़ोन पर दी सूचना
विकेश के भाई दिनेश भंडारी को इस झगड़े में उसके घायल होने की सूचना उनके परिचित द्वारा फ़ोन पर दी गयी
जिसके बाद दिनेश अपने घायल भाई को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला ले आया
जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया
इस दौरान विकेश की हालत ज्यादा गंभीर नही प्रतीत हो रही थी
फर्स्ट एड के बाद विकेश को वापस उसके घर पहुंचा दिया गया
और सबके उड़ गये होश ?
उपचार दिए जाने के बाद विकेश अपने बिस्तर पर सो रहा था
इसलिए किसी ने उसे छेड़ा नहीं
लेकिन जब पूरा दिन गुजरने के बाद भी वह बिस्तर से नही उठा तो शाम के समय उसे उठाने की कोशिश की गयी
तब शाम के 6:40 बज रहे थे
पहले जब लगा कि वह बेहोश है लेकिन विकेश का शरीर ठंडा पड़ चुका था
ऐसे में तुरंत एम्बुलेंस बुला ली गयी
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
एम्बुलेंस के माध्यम से विकेश भंडारी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने की गिरफ्तार
डोईवाला कोतवाली में मृतक के भाई दिनेश भण्डारी S/O मदन सिह भण्डारी ने एफआईआर दर्ज करवायी है
पुलिस ने इस मामले में आदर्श नगर जौलीग्रान्ट के रहने वाले 31 वर्षीय रविन्द्र भण्डारी पुत्र श्री उम्मेद सिहं भण्डारी को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने इस मामले में रविंद्र भंडारी को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है