आखिर कौन है सुरेखा राणा ?
सुरेखा राणा के बीती 6 सितम्बर के फेसबुक पोस्ट पर 3000(तीन हज़ार) लाइक्स हैं।
हाल ही में हुए डोईवाला के एस.डी.एम. डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में भारी तूफ़ान और हलचल के केंद्र में रहने वाली सुरेखा राणा डोईवाला महाविद्यालय की छात्रा है।
भाजपा की विचारधारा से मेल खाने वाले छात्र संगठन ए.बी.वी.पी. से बगावत कर सुरेखा ने छात्र संघ उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ा था।एन एस यू आई और ए.बी.वी.पी.जैसे दिग्गज़ संगठनों को धूल चटाते हुए सुरेखा राणा ने उपाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की थी।
तब उनके समर्थकों में एन एस यू आई और ए.बी.वी.पी. सहित भाजपा के कई लोगों ने अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी।
डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाली सुरेखा राणा का परिवार भाजपा समर्थक बताया जाता है। वर्तमान में छात्र संघ उपाध्यक्ष सुरेखा राणा डोईवाला के छात्र-छात्राओं के बीच अपनी खासी पकड़ रखती है।
आज जब निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ तो सुरेखा राणा न केवल वहां खुद मौजूद रही बल्कि अपने साथ कई छात्राओं को लेकर पहुंची।अठूरवाला के पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल और उनकी पत्नी मधु डोभाल के समर्थन में खुलकर आने से अब चुनाव की राजनैतिक समीकरण नए संकेत दे रही है।
आखिर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो मतपेटी खुलने के बाद ही पता चलेगा। ऊँट किसी भी करवट बैठ सकता है।