निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रजापति ने डोईवाला नगर पालिका चेयरमैन के पद के लिए अपनी मजबूत रणनीति के तहत चुनावी ताल ठोक दी है।
इशारों-ईशारों में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके ओ.एस.डी. पर हमला बोलते हुए इस चुनाव को हाशिये पर पड़े व्यक्ति की लड़ाई बताया।
संजय प्रजापति ने आज भानियावाला के हरिद्वार रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय के उद्द्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। उन्होंने कहा की उनके नामांकन के बाद उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के बैठने का इंतज़ार किया जिसके बाद उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना पड़ रहा है।
सांकेतिक भाषा में संजय प्रजापति कहा कि हमने जिसे चुनकर भेजा,उसने हमारे सामने ऐसा व्यक्ति भेजा जिसके चरण छूने की नौबत है,लेकिन वे ऐसे लोगों में शामिल नहीं हैं।उन्होंने कहाकि डोईवाला की जनता को हाशिये पर फेंक दिया गया है और वे हाशिये पर पड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं।
क्या हैं डोईवाला के लिए संजय प्रजापति की प्राथमिकताएं ?
(1) नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में बच्चों के लिए खेल पार्क
(2)बाजार में समुचित वाहन पार्किंग की व्यवस्था
(3)हाई मास्ट लाइट और ड्रेनेज की व्यवस्था
(4)लघु-स्वरोजगार की योजना