Politics

डोईवाला निकाय चुनाव में भाजपा के डैमेज कंट्रोल के प्रयासों को लगा बड़ा धक्का

डोईवाला नगर पालिका सीट मुख्यमंत्री की विधान सभा की वजह से पहले ही “हॉट सीट” बन चुकी है ,जिसके चलते सभी की निगाह इस पर टिकी हुई हैं।

भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार सांसद के मुख्य सांसद प्रतिनिधि की धर्मपत्नी मधु डोभाल ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन करते हुए अपनी दावेदारी ठोकी है ,लेकिन ये माना जा रहा था कि पार्टी व मुख्यमंत्री के दबाव तथा मान-मुन्नोवल के बाद शायद मधु डोभाल अपना नाम वापसी ले लेंगी। जिसका सीधा राजनैतिक फायदा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी को मिलना तय माना जा रहा था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बीजेपी के चुनावी रणनीतिकारों ने राज्यमंत्री धन सिंह रावत को इस डैमेज कण्ट्रोल के लिए डोईवाला बुलाने की कोशिश की ,लेकिन इन तमाम मंसूबों पर तब पानी फिर गया जब मधु डोभाल के पति से भाजपा के लोगों का संपर्क नहीं हो पाया। उनका मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है।

अब जब नाम वापसी का कल आखिरी दिन है,सभी की निगाह भाजपा के इस डैमेज कंट्रोल के प्रयासों की सफलता अथवा असफलता पर टिकी हैं। कल का दिन डोईवाला के चुनाव का बेहद रोमांचक और नाटकीय होने वाला है जिसके बाद निकाय चुनाव की तस्वीर नाम वापसी के बाद और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी।

ADVT.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!